Advertisment

गोड्डा एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट पहुंचे सूर्या हांसदा के परिजन

गोड्डा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिजनों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि सूर्या को पहले देवघर से गिरफ्त

author-image
MANISH JHA
1756979102275
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : गोड्डा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिजनों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने कोर्ट से मांग की है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

परिजनों ने एनकाउंटर को बताया फर्जी

 याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सूर्या को 10 अगस्त की शाम देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 11 अगस्त को पुलिस ने बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ललमटिया धमनी पहाड़ में एनकाउंटर दिखाते हुए उसे मार गिराने की बात कही। परिजनों का दावा है कि यह पूरी तरह से फर्जी मुठभेड़ है।

सूर्या हांसदा का राजनीतिक सफर

सूर्या हांसदा का राजनीति से गहरा जुड़ाव रहा। वह बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुका था। 2009 और 2014 में JVM से, 2019 में भाजपा से और 2024 में JLKM पार्टी से चुनाव लड़ा। हालांकि, वह किसी भी चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाया। 2019 में भाजपा से लड़े चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहा था। 

कई आपराधिक मामलों में था आरोपी

हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में सूर्या हांसदा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस का दावा है कि वह कई संगीन वारदातों में शामिल रहा था। वहीं, परिजनों का कहना है कि सूर्या को साजिश के तहत फर्जी मामलों में फंसाया गया और एनकाउंटर का नाटक रचा गया।

Jharkhand Jharkhand High Court Jharkhand Encounter
Advertisment
Advertisment