/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/untitled-design_20250811_171638_0000-2025-08-11-17-17-45.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में होगा। इस मौके पर राज्यभर से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विशेष कदम उठाते हुए 9 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी किया है।
तीन दिनों के लिए विशेष ड्यूटी
डीजीपी के आदेश के अनुसार, सभी आईपीएस अधिकारियों को 14 से 16 अगस्त तक कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। उद्देश्य यह है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो, साथ ही भीड़ प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल बेहतर तरीके से हो सके।
तैनात अधिकारियों की सूची
श्राद्धकर्म कार्यक्रम में तैनात किए गए 9 आईपीएस अधिकारी हैं — 1. प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी) 2. किशोर कौशल (जैप-7 कमांडेंट) 3. अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए) 4. एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच) 5. आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी) 6. एहतेशाम वकारिब (एसपी) 7. सौरभ (जैप-1 कमांडेंट) 8. अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस) 9. मनोज स्वर्गीयरी (एसपी)
पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। इसमें पार्किंग की व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन, भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती शामिल है। स्थानीय पुलिस, जैप बल और विशेष शाखा की टीमें लगातार निगरानी रखेंगी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।