Advertisment

मंत्री हाफिजुल हसन एयर एंबुलेंस से दिल्ली हुए रवाना, कल बिगड़ी थी तबीयत

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री और मधुपुर विधायक हाफिजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि हाफिजुल हसन की

author-image
MANISH JHA
1756366459981
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक हाफिजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया। 

पहले भी हो चुकी है हार्ट सर्जरी

  मंत्री हाफिजुल हसन का पहले भी दिल्ली में हृदय संबंधी ऑपरेशन हो चुका है। इसी वजह से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को देखते हुए डॉक्टरों ने राजधानी दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज कराने का फैसला लिया।

मुख्यमंत्री और सहयोगी कल पारस अस्पताल पहुंचे  थे 

मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारस अस्पताल पहुंचे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी समेत कई कैबिनेट सहयोगियों ने भी हालचाल जाना। सीएम ने परिवार और चिकित्सकों से स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

परिवार और समर्थकों ने मांगी दुआ

मधुपुर विधायक हाफिजुल हसन झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और लंबे समय से राजनीति व सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद परिवार, समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। फिलहाल दिल्ली में डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी देखरेख में जुटी है।

hospital Jharkhand delhi
Advertisment
Advertisment