Advertisment

हजारीबाग में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

हजारीबाग जिले के चौपारण में वन विभाग ने एनएच-2 से एक ट्रक पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला लदा था। चालक कागजात नहीं दिखा सका। ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। गिरोह का नेटवर्क उजागर करने के लिए पूछताछ जारी है।

author-image
MANISH JHA
1757742213571

रांची, हजारीबाग वाईबीएन डेस्क : हजारीबाग जिले के चौपारण में शनिवार तड़के वन विभाग ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एनएच-2 पर चल रहे एक ट्रक को रोका, जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला लदा हुआ था।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

वन विभाग को पहले से सूचना मिली थी कि चौपारण मार्ग से अवैध कोयला की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इसी आधार पर विभाग ने तड़के सुबह करीब 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन निगरानी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया।

दस्तावेज नहीं दिखा सका चालक

जब अधिकारियों ने ट्रक की तलाशी ली तो उस पर अवैध कोयला लदा मिला। पूछताछ में चालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। 

तस्करी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश

वन विभाग के अधिकारी अब चालक से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस अवैध तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगना और अन्य सदस्यों की जानकारी मिल सके। विभाग का मानना है कि यह खेप बड़े गिरोह से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। जल्द 

forest Forest Department Rescue
Advertisment
Advertisment