Advertisment

हजारीबाग : असम की युवती ने युवक पर लगाया धर्म परिवर्तन और बंधक बनाकर शादी करने का आरोप

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में असम की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रोशनी मेस ने गैड़ा ग्राम निवासी अहमद रजा पर धर्म परिवर्तन और बंधक बनाकर शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने खुद को राहुल नामक हिंदू युवक बताकर

author-image
MANISH JHA
1756280758015
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची /हजारीबाग वाईबीएन डेस्क : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गैड़ा ग्राम निवासी अहमद रजा पर असम की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रोशनी मेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर ‘राहुल’ नाम से संपर्क कर शादी का विश्वास दिलाया, लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आई।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ संबंध

 आवेदन के अनुसार, वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई। युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए ‘राहुल’ नाम का इस्तेमाल किया और शादी का भरोसा देकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जून 2023 में युवती घर से भागकर हजारीबाग पहुंच गई।

 असलियत जानकर टूटा भरोसा

रोशनी का कहना है कि घर आने के बाद उसे पता चला कि युवक का असली नाम अहमद रजा है, जो विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि पूरे परिवार ने दबाव डालकर कोर्ट में शादी का निबंधन कराया और युवती को परिवार से संपर्क तक नहीं करने दिया।

नजरबंदी और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

 युवती का आरोप है कि लगभग दो वर्षों तक उसे घर में नजरबंद रखा गया। इस दौरान अहमद रजा और उसके परिजनों ने उसे धमकाकर मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने के लिए मजबूर किया। उसने आरोप लगाया कि अहमद रजा ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिससे एक पुत्र जन्मा। 

भागकर थाने पहुंची पीड़िता

Advertisment

रोशनी ने बताया कि 26 अगस्त को मौका पाकर वह घर से भाग निकली और स्थानीय लोगों की मदद से थाने पहुंची। युवती ने अहमद रजा, दिलनाज खातून, अब्दुल कादिर, वासिम और रानी खातून के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामला दर्ज करने के लिए पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Jharkhand Crime
Advertisment
Advertisment