/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/untitled-design_20250808_085850_0000-2025-08-08-09-00-20.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट भी सरकार की निष्क्रियता से नाराज़ है, लेकिन सुधार के ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। हाई कोर्ट ने सरकार को चार सप्ताह में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है, जो सरकार की लापरवाही का सबूत है।
स्वास्थ्य मंत्री पर सीधे निशाने
अजय साह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर हमला करते हुए कहा कि वे हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य विभागीय मुद्दों में तो दिलचस्पी लेते हैं, लेकिन अपने ही विभाग की बदहाली पर ध्यान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में न डॉक्टर हैं, न नर्सें, और मंत्री का ध्यान सिर्फ रिम्स की नई इमारत व कमीशन आधारित राजनीति पर है।
दिल्ली में इलाज, जनता बेसहारा
अजय साह ने आउटसोर्सिंग के ज़रिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति को संदिग्ध बताया और कहा कि यह चहेतों को लाभ पहुंचाने की साज़िश हो सकती है। उन्होंने तंज कसा कि जब मंत्री और अधिकारी इलाज के लिए दिल्ली भागते हैं, तो यह साफ है कि उन्हें भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं, और यह जनता के साथ एक क्रूर मज़ाक है।