/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1757302441497-2025-09-08-09-04-19.jpg)
रांची | वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में HEC की जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद जहां सैकड़ों घरों को बुलडोज़र से ढहा दिया गया था, उसी स्थल का रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
अधिकारियों से फोन पर बात, पुनर्वास की मांग
मरांडी ने मौके से ही अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर विस्थापितों के लिए तत्काल व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि इन गरीब परिवारों के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो परसों वे सभी विस्थापित परिवारों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है” : मरांडी
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बसे इन परिवारों को अचानक बेघर कर देना अमानवीय है। “बिना पुनर्वास योजना के किसी का घर उजाड़ना, जनता के साथ अन्याय है। सरकार को तुरंत इनके भोजन, रहने और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए,” मरांडी ने कहा।
खुले आसमान के नीचे गुजार रहे रातें
बुलडोज़र कार्रवाई से प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनके पास अब रहने के लिए कोई जगह नहीं है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।