/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/untitled-design_20250810_180816_0000-2025-08-10-18-08-42.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास रविवार दोपहर गोली चली, जिसमें साहिल उर्फ कुरकुरे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक साहिल कुछ महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
पूर्व पार्षद के दफ्तर में तोड़फोड़, पुलिसकर्मी घायल
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के दफ्तर पर हमला किया। इस दौरान बाइक और कार में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। बवाल के बीच हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के घायल होने की सूचना है। पूर्व पार्षद असलम के पिता का आरोप है कि पुलिस उनके छोटे बेटे आसिफ को जबरन उठा ले गई।
हत्या का आरोप आसिफ पर, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
मृतक की मां के अनुसार, हत्या का आरोप पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ पर है। उनका कहना है कि जेल से छूटने के बाद से ही आसिफ साहिल को लगातार धमकियां दे रहा था। हत्या के बाद पूरे हिंदपीढ़ी को छावनी में बदल दिया गया है। कोतवाली डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने दिया आश्वासन आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे