Advertisment

शराब घोटाला मामले में अमित प्रभाकर सलौंकी को जमानत, IAS विनय चौबे समेत कई आरोपी पहले ही बाहर

झारखंड शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सुमित फैसिलिटीज के निदेशक अमित प्रभाकर सलौंकी को एसीबी कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें जुलाई 2025 में गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा जेल, होटवार भेजा गया था। आरोप है कि उनकी कंपनी ने 2022-23 में मैनपावर सप्लाई के दौरान

author-image
MANISH JHA
20250821_183357_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार मैनपावर सप्लाई एजेंसी सुमित फैसिलिटीज के निदेशक अमित प्रभाकर सलौंकी को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। 

जुलाई में हुई थी गिरफ्तारी

 ACB ने जुलाई 2025 में सलौंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में न्यायिक हिरासत में थे। उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2022-23 में झारखंड में मैनपावर सप्लाई के दौरान घोटाले से जुड़े लेन-देन में अनियमितताएं की थीं। 

IAS विनय चौबे समेत कई को मिली डिफॉल्ट बेल

 इस केस में IAS विनय चौबे समेत कई बड़े अधिकारी और कारोबारी भी आरोपी हैं। चार्जशीट समय पर दाखिल न हो पाने के कारण विनय चौबे और अन्य आरोपियों को पहले ही डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है। अब कोर्ट ने अमित प्रभाकर सलौंकी को भी राहत प्रदान कर दी है।

घोटाले की जांच जारी

झारखंड में शराब नीति लागू करने के बाद हुए इस घोटाले में करोड़ों रुपये के लेन-देन पर सवाल उठे थे। एसीबी की जांच में कई अधिकारियों, माफियाओं और सप्लाई एजेंसियों की संलिप्तता सामने आई थी। हालांकि, समय पर चार्जशीट दाखिल न हो पाने से अभियोजन पक्ष को लगातार झटका लग रहा है।

Advertisment
court ias Jharkhand
Advertisment
Advertisment