/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/untitled-design_20250821_185551_0000-2025-08-21-18-56-16.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री को पारंपरिक झारखंडी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
विकास योजनाओं की सराहना
डॉ. वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हाइवे निर्माण, वंदे भारत ट्रेन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम जन मन योजना, नल-जल योजना और गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
राज्य सरकार पर लगाए आरोप
मुलाकात के दौरान डॉ. वर्मा ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि झारखंड सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के आम नागरिकों को योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। मौजूदा सरकार सिर्फ जनता को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है
कानून व्यवस्था और घुसपैठ पर चिंता
डॉ. वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की गिरती कानून व्यवस्था, घुसपैठ से बदलती जनसांख्यिकी, धर्मांतरण की बढ़ती समस्या और सत्ता प्रायोजित भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपेक्षा जताई कि केंद्र सरकार इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दे।