Advertisment

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय की नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

रांची के उषा मार्टिन विश्वविद्यालय की नर्सिंग छात्रा अनिशा श्वेता (20) ने होटल लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। वह मूल रूप से गुमला जिले की रहने वाली थी और कुछ

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250819_140214_0000

रांची वाईबीएन डेस्क : उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा की नर्सिंग की छात्रा अनिशा श्वेता (20) ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे अनगड़ा थाना पुलिस ने उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 

होटल लॉज के कमरे में लटकता मिला शव

अनिशा श्वेता रांची के हेसल मिलन चौक स्थित महतो होटल लॉज में किराये पर अकेले रहती थी। सोमवार रात उसने अपने कमरे के पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह कमरे में अकेली थी।

सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार

अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

 परिवार और पृष्ठभूमि

अनिशा मूल रूप से गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता केरल में काम करते हैं, जबकि उसके चाचा लोवाडीह, रांची में रहते हैं। परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में चल रही थी।

police station incharge depression
Advertisment
Advertisment