/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/untitled-design_20250810_200039_0000-2025-08-10-20-00-55.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : रविवार शाम करीब छह बजे हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला, एक युवती और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और हरमू रोड पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर ही दो की मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुस्साए लोगों ने कार चालक को पीटा
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग गुस्से से उबल पड़े और कार चालक को पकड़कर पीट दिया। इस दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने संभाली स्थिति, जाम हटाने में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, जिसे हटाने और यातायात बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं।