Advertisment

हजारीबाग ACB कोर्ट में IAS विनय चौबे की जमानत पर अब 12 को होगी सुनवाई

सेवायत भूमि घोटाले में आरोपी निलंबित IAS विनय चौबे की जमानत याचिका पर बुधवार को हजारीबाग ACB कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ACB को लिखित बहस दाखिल करने का समय दिया और बचाव पक्ष को भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी। विनय

author-image
MANISH JHA
1757513120008

रांची/ वाईबीएन डेस्क : सेवायत भूमि घोटाले में आरोपी निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे की जमानत याचिका पर बुधवार को हजारीबाग ACB कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान ACB और बचाव पक्ष दोनों की ओर से बहस हुई। 

ACB को लिखित बहस का मौका

ACB की ओर से कोर्ट से लिखित बहस दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया। साथ ही कोर्ट ने बचाव पक्ष को भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। 

अगली तारीख तय हुई

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 सितंबर निर्धारित की है। इससे पहले की सुनवाई में ACB ने केस डायरी कोर्ट में जमा कर दी थी।

पुराने केस में भी थे आरोपी

IAS विनय चौबे पर हजारीबाग DC रहते सेवायत भूमि घोटाले का आरोप है। इस मामले में अगस्त 2025 में FIR दर्ज हुई थी। इससे पहले वे झारखंड शराब घोटाला केस में भी आरोपी रहे, लेकिन समय पर चार्जशीट दाखिल न होने के कारण उन्हें उस केस में जमानत मिल चुकी है।

ias Jharkhand
Advertisment
Advertisment