Advertisment

SIR मुद्दे पर कांग्रेस के कड़े तेवर, बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप

झारखंड में SIR मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया। विधायक नमन विक्सल कोंगारी और सुरेश बैठा ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है और बीजेपी के इशारे पर चुनाव को प्रभावित कर रहा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि इस बार

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250818_181227_0000

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड की राजनीति में SIR का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। एक ओर जहां एनडीए गठबंधन इस मामले पर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगारी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। उनका आरोप है कि “जबसे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIR मुद्दे को उजागर किया है, तबसे बीजेपी और चुनाव आयोग बौखला गए हैं। बीजेपी ने कई बार वोट चोरी कर सत्ता हासिल की है और हमेशा से संविधान विरोधी काम करती रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता इस बार पूरी तरह सजग है और बीजेपी की हर साजिश को नाकाम करेगी। नमन कोंगारी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष संस्था के रूप में काम करना चाहिए, लेकिन उसकी भूमिका संदेहास्पद होती जा रही है।

सुरेश बैठा ने मांगी निष्पक्षता

कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने भी चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग पर लगे आरोपों का खंडन तथ्यों के साथ होना चाहिए, लेकिन वह ऐसा करने के बजाय मुद्दे से भटकाने का काम कर रहा है। उनका कहना है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पारदर्शी चुनाव बेहद जरूरी हैं और अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा तो लोकतंत्र पर गहरा संकट आएगा।

 SIR मुद्दा बनेगा बड़ा चुनावी एजेंडा

कांग्रेस का दावा है कि SIR के मुद्दे को लेकर पूरे देश में माहौल बदल रहा है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी चुनावी धांधली कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, जबकि इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने के मूड में है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि आने वाले समय में SIR का मुद्दा झारखंड समेत पूरे देश की राजनीति में बड़ा चुनावी एजेंडा बन सकता है।

Advertisment
bjp Election Mla Jharkhand SIR
Advertisment
Advertisment