/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1756177449050-2025-08-26-08-34-34.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा का एजेंडा तय है। लेकिन विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी, इसकी संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। कारण यह है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही सदन में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
सत्ता पक्ष का रुख
सत्ता पक्ष ने कहा है कि वह एसआईआर (SIR) के विरोध में सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगा। उनका आरोप है कि यह रिपोर्ट राज्यहित के खिलाफ है और इसे स्वीकार करना उचित नहीं है। सत्ता पक्ष का मानना है कि इस मुद्दे को उठाना जनता के साथ न्याय करने जैसा है।
विपक्ष की तैयारी
विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कई अहम मुद्दों को टाल रही है और जनता की समस्याओं पर गंभीर नहीं है। विपक्ष ने ऐलान किया है कि वह अतिवृष्टि पर चर्चा में हिस्सा लेगा, लेकिन साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध भी जारी रखेगा।
चर्चा पर संकट
अतिवृष्टि से राज्य के कई जिले प्रभावित हुए हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में जनता को उम्मीद थी कि विधानसभा में राहत और पुनर्वास पर ठोस विमर्श होगा। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव से आशंका है कि चर्चा बाधित हो जाएगी और मुद्दा हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा।