Advertisment

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र तीसरे दिन कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नारेबाजी हुई। लगातार हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हो गया और स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। अब तक सत्र के तीनों दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं और आगे

author-image
MANISH JHA
1756193601087
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क :झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने मुद्दों को लेकर सदन के भीतर जोरदार प्रदर्शन किया। लगातार शोरगुल और नारेबाजी के बीच अंततः स्पीकर को कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

सत्र की शुरुआत होते ही विपक्षी दलों ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायक 130वें संविधान संशोधन को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। दोनों ओर से नारेबाजी तेज हो गई और सदन का माहौल गरमा गया। 

प्रश्नकाल बाधित, हंगामा जारी

 लगातार शोरगुल के कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया। विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए जबकि सत्ता पक्ष के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर खड़े हो गए। स्पीकर ने कई बार व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी थमने का नाम नहीं ले रही थी।

स्पीकर का निर्णय

स्थिति बिगड़ती देख पहले सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित किया गया। बाद में जब हालात नहीं सुधरे तो स्पीकर ने कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही तीसरे दिन भी सदन में कोई ठोस चर्चा नहीं हो सकी। 

आगे भी हंगामे के आसार

Advertisment

*विशेषज्ञों का मानना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की टकराव भरी रणनीति आने वाले उपचुनाव और राज्य की राजनीति को देखते हुए अपनाई जा रही है। ऐसे में सत्र के अगले दिनों में भी हंगामा जारी रहने की पूरी संभावना है। जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा लगातार टल रही है।

Protest monsoon session Jharkhand
Advertisment
Advertisment