Advertisment

Jharkhand Crime: महिला ने प्रेमी को पत्थर से मार डाला, 27 दिन बाद जंगल से मिला शव, कबूला जुर्म

झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पम्मी कुमारी नामक एक महिला ने अपने प्रेमी मिट्ठू नगेशिया की हत्या पत्थर से कूचकर कर डाली और इसके बाद एक दोस्त की मदद से उसके शव को जंगल में फेंक दिया। 

author-image
YBN News
crimenews

crimenews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लातेहार,आईएएनएस। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पम्मी कुमारी नामक एक महिला ने अपने प्रेमी मिट्ठू नगेशिया की हत्या पत्थर से कूचकर कर डाली और इसके बाद एक दोस्त की मदद से उसके शव को जंगल में फेंक दिया। 

 27 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

वारदात के 27 दिन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। महुआडांड थाना क्षेत्र के तिसिया जंगल से बुधवार की शाम युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पम्मी कुमारी से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra को तमिलनाडु की अदालत से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत

पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gujarat : सरकारी स्कूल में विज्ञान को रोचक बनाने के लिए रेशमाबेन हिरानी का अभिनव प्रयास

गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि मिट्ठू नगेशिया शराब के नशे में उसके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर रहा था। परेशान होकर उसने बचाव में उसके सिर पर पत्थर दे मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बताया गया कि मिट्ठू नगेशिया 6 मार्च से अपने घर से लापता था। उसके परिजनों ने 13 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

सिर से उखड़े बाल

30 मार्च को गांव के पास तिसिया जंगल गए कुछ लोगों ने किसी व्यक्ति के सिर से उखड़े बाल देखे तो किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए महुआडांड़ थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी।  इस पर थाना प्रभारी इंद्रदेव राजभर ने पुलिस बल के साथ तिसिया के जंगल में खाक छानी तो एक जगह पत्तों से ढंका शव बरामद किया गया। यह शव मिट्ठू नगेशिया का ही था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: controversial film 'Empuran': केरल हाईकोर्ट ने विवादास्पद फिल्म 'एम्पुरान' की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से किया इनकार

परिजनों एवं ग्रामीणों ने युवक के गांव की ही पम्मी कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी दी तो पुलिस की टीम ने उसके घर पहुंचकर पूछताछ की। उसने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर ली। 

उसने बताया है कि 6 मार्च को वह घर पर अकेली थी। इस दौरान मिट्ठू नगेशिया नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा। परेशान होकर उसने पत्थर से उसके सिर पर कई बार वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य युवक के सहयोग से बाइक से उसके शव को पास के जंगल में फेंक दिया और उसे सूखे पत्तों से ढंक दिया था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Filmmaker And Actor मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा- मैंने 50 रुपये में किया था मीका सिंह के लिए काम

Advertisment
Advertisment