Advertisment

झारखंड में हाथियों का कहर, होंदपिडी में तीन गरीब परिवारों का घर तबाह

रांची जिले के चान्हो प्रखंड के होंदपिडी गांव में हाथियों का झुंड घुस आया और तीन गरीब परिवारों के घरों को तोड़कर अनाज व सामान नष्ट कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई व मुआवज़े की मांग की है।

author-image
MANISH JHA
1757067299262
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, (वाईबीएन डेस्क): झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रांची जिले के चान्हो प्रखंड के होंदपिडी गांव में बुधवार देर रात हाथियों का झुंड घुस आया और भारी तबाही मचा दी।

तीन परिवारों के घर ध्वस्त

गांव में पहुंचे करीब 17 हाथियों ने धर्मेश उरांव, सीता उरांव और हारना उरांव के घर पूरी तरह तोड़ डाले। हाथियों ने न सिर्फ घरों को मलबे में बदल दिया बल्कि घर के अंदर रखे चावल, गेहूं, धान, बड़ी डेगची, बर्तन और अन्य जरूरी सामान भी नष्ट कर दिया। गरीब परिवारों के पास अब सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है। 

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद होंदपिडी ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड किसी भी समय दोबारा हमला कर सकता है। लोग रातभर जागकर अपने घरों और खेतों की रखवाली कर रहे हैं।

वन विभाग से मदद की गुहार

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास उपलब्ध कराने की अपील की गई है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर हालात पर नज़र रखी जा रही है, लेकिन पीड़ित परिवार जल्द मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।झारखंड उपचुनाव: पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन घाटशिला से उतरे मैदान में https://youngbharatnews.com/state/jharkhand/jharkhandby-electionsomesh-soren-ghatshila-assembly-jmm-candidate-9999852

destroy forest Jharkhand
Advertisment
Advertisment