Advertisment

इरफान अंसारी ने बोकारो सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बोकारो सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।उनका उद्देश्य झारखंड की जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना

author-image
MANISH JHA
1757338626254

बोकारो, वाईबीएन डेस्क: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सोमवार को अचानक बोकारो सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उनके अस्पताल में आते ही प्रशासन और चिकित्सा कर्मियों में हलचल मच गई।

ऑपरेशन थिएटर का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डॉ. अंसारी ने कहा, “मैं पहले डॉक्टर हूं, उसके बाद मंत्री।” उन्होंने एप्रन पहनकर ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया और मरीजों की सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता तथा चिकित्सीय व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। 

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा स्टाफ को निर्देश दिया कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का भरोसा

 निरीक्षण के बाद मंत्री ने बताया कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ पूरी तरह तैनात हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में सफल ऑपरेशन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दवाओं की आपूर्ति, डॉक्टरों और नर्सों की उपस्थिति, मुफ्त जांच और ऑपरेशन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक बड़ी जिम्मेदारी है और वे 24 घंटे मेहनत से इसे निभा रहे हैं। उनका उद्देश्य झारखंड की जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Jharkhand hospital
Advertisment
Advertisment