/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/1756366459981-2025-08-28-13-04-39.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क । झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है
विधायक और मंत्री भी हुए शामिल
अस्पताल में हफीजुल हसन का हालचाल जानने के लिए कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे। इनमें इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं। सभी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और परिजनों को सांत्वना दी।
जुलाई में कराई थी हार्ट सर्जरी
गौरतलब है कि जुलाई माह में हफीजुल हसन ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराई थी। उस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे थे। कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करते हुए मंत्री की जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
परिजनों और समर्थकों ने जताई चिंता
मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से उनके परिजनों और समर्थकों में चिंता का माहौल है। मधुपुर सहित पूरे देवघर जिले से उनके शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ कर रहे हैं। दिल्ली भी जाने की संभावना जताई जा रही है