/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1757309500139-2025-09-08-11-02-56.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह घटना रविवार की देर रात की है जब लगभग 12 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7005758247 से उन्हें फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने मंत्री के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा – “तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द उड़ा देंगे।”
बोकारो सर्किट हाउस में ठहरे थे मंत्री
धमकी मिलने के वक्त डॉ. इरफान अंसारी बोकारो के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। वे यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। अचानक देर रात आए धमकी भरे कॉल ने मंत्री के सुरक्षा घेरे पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।
पुलिस को दी जानकारी
घटना के बाद मंत्री अंसारी ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि संभावित खतरे को रोका जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें इसी तरह धमकी मिल चुकी है। लगातार आ रही धमकियों ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। राजनीतिक हलकों में इस घटना के बाद चर्चा तेज हो गई है। कई नेताओं ने मंत्री की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।