Advertisment

ईद मिलाद-उन-नबी पर सतर्क हुई झारखंड पुलिस, सभी जिलों को दिए गए सख्त निर्देश

झारखंड पुलिस ने ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। सभी डीसी, एसपी और एसएसपी को जुलूस मार्गों की पहचान, संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।डीजीपी अनुराग गुप्ता

author-image
MANISH JHA
1756822348034
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क  : ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर झारखंड पुलिस की विशेष शाखा सतर्क हो गई है। राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों (DC), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता आज 2 सितंबर को सभी एसपी और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तृत समीक्षा करेंगे। 

स्पेशल ब्रांच के दिशा-निर्देश

प्रशासन को पर्व की पूरी जानकारी रखनी होगी – कब और कहाँ कार्यक्रम होंगे तथा कितने लोग शामिल होंगे। जुलूस मार्गों की पहचान कर उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। आयोजक समूहों का नाम, पता और मोबाइल नंबर जुटाए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ संदेश रोकने के लिए कड़ी निगरानी होगी। यदि जुलूस में कोई VIP शामिल हो, तो उसकी जानकारी पहले से ली जाएगी। 

शांति समिति और समन्वय

 सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करेंगे।हिंदू-मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों और धार्मिक नेताओं से संवाद कर विवादों को पहले ही सुलझाने पर जोर दिया गया है। मीडिया से भी अपील की गई है कि खबरों को निष्पक्ष और संवेदनशील तरीके से प्रकाशित किया जाए। 

कानून-व्यवस्था के लिए विशेष कदम

पर्व के दिन शराबबंदी लागू रहेगी। अवैध शराब, प्रतिबंधित मांस और जुए पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

जुलूस मार्गों पर विशेष गश्ती की व्यवस्था की जाएगी

Advertisment

डीजे और लाउडस्पीकर पर बजने वाले भड़काऊ गानों की सख्ती से निगरानी की जाएगी।

eid Police Jharkhand
Advertisment
Advertisment