/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/img_20250902_201050-2025-09-02-20-12-37.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: आगामी करमा पूजा, ईद मिलाद-उन-नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर झारखंड पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के एसएसपी और एसपी शामिल हुए।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी
डीजीपी ने निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।
ड्रोन से होगी निगरानी
जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने और धार्मिक स्थलों व जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, नदी-तालाब में होने वाले विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया। संवेदनशील जिलों पर विशेष फोकस जहां पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने का आदेश है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए किसी भी अफवाह का तुरंत सत्यापन और कार्रवाई हो।
महिला सुरक्षा व नियंत्रण कक्ष
संवेदनशील स्थलों पर सादे लिवास में जवानों की तैनाती होगी। सभी जिला नियंत्रण कक्षों को अधिक सक्रिय रहने और त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। खासकर और असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है