Advertisment

झारखंड की नई उत्पाद नीति से शराब बिक्री के नियम बदले, रांची में दिखा असर

रांची में सोमवार से झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति लागू हो गई है। जिले की 150 शराब दुकानों को ई-लॉटरी से आवंटित किया गया, जिनमें से 138 दुकानों पर बिक्री शुरू हो चुकी है। अब शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। सरकार ने कीमतें थोड़ी बढ़ाई हैं,

author-image
MANISH JHA
1756819450323
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क। झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति सोमवार से राजधानी रांची में लागू हो गई है। इसके तहत जिले की 150 शराब दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया है। इनमें से 138 दुकानों का लाइसेंस और साइट वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है और वहीं से बिक्री शुरू हो चुकी है। बाकी दुकानों में भी जल्द ही बिक्री शुरू होगी।

पहले दिन देरी से शुरू हुई बिक्री

सोमवार को सप्लाई देर से पहुंचने के कारण शराब की बिक्री शाम 5 बजे से ही शुरू हो पाई। इसके बावजूद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। 

अब रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें

 नई उत्पाद नीति के अनुसार अब शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी, जबकि पहले दुकानों का समय रात 10 बजे तक ही था। समय बढ़ने से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी। 

लोकप्रिय ब्रांड होंगे उपलब्ध

 बियर: किंगफिशर, ब्लॉक बस्टर, हंडर, काल्सबर्ग व्हिस्की: रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, ब्लैक डॉग, ब्लेंडर्स प्राइड, 8 पीएम, बी-7, 100 पाइपर्स 

कीमतें बढ़ीं, भीड़ बरकरार

Advertisment

सरकार ने शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद पहले दिन दुकानों पर लंबी कतारें लगीं। ग्राहकों का कहना है कि ब्रांड की उपलब्धता और दुकानों के समय में बढ़ोतरी से उन्हें सुविधा मिली है।

Jharkhand Liquor Policy
Advertisment
Advertisment