/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/untitled-design_20250815_231106_0000-2025-08-15-23-11-24.png)
नई दिल्ली/रांची वाईबीएन डेस्क : । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और ब्रेन हेमरेज के कारण ब्रेन डेड हो गए थे। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने की।
आखिरी वक्त परिवार और करीबी रहे मौजूद
नई दिल्ली स्थित अकोला अस्पताल में रामदास सोरेन के अंतिम समय में उनका पूरा परिवार मौजूद था। पूर्व विधायक कुणाल सारंगी भी उनके पास थे। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कैसे बिगड़ी तबीयत
सूत्रों के अनुसार, रामदास सोरेन अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास में अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जमशेदपुर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था, जहां वे कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
रामदास सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और जनता के बीच लोकप्रिय व्यक्तित्व थे