Advertisment

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का चौथा दिन हंगामेदार

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे में बीता। कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष वेल में आकर आमने-सामने हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने विश्वविद्यालय विधेयक का विरोध करते हुए पोस्टर-बैनर लहराए, जबकि सत्ता पक्ष ने भी

author-image
MANISH JHA
1756362210234
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मंगलवार सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

विपक्ष ने विश्वविद्यालय विधेयक का किया विरोध

सत्र के दौरान विपक्ष ने विश्वविद्यालय विधेयक को लेकर जोरदार विरोध जताया। विपक्षी दलों के विधायक वेल में उतरकर पोस्टर और बैनर लहराने लगे। उनका कहना था कि सरकार बिना पर्याप्त चर्चा कराए विधेयक पारित करना चाहती है, जो लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है। 

सत्ता पक्ष भी वेल में उतरा

 सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में घुस गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के एक साथ वेल में आने से सदन का माहौल गरमा गया। दोनों ओर से जोरदार नारेबाजी हुई और सदन की कार्यवाही ठप पड़ गई। 

स्पीकर ने दी चेतावनी

लगातार बढ़ते शोरगुल को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को संयम बरतने की नसीहत दी। उन्होंने विधायकों से कहा कि सदन की कार्यवाही बाधित करना जनता के हित में नहीं है। स्पीकर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर अनुशासनहीनता जारी रही तो वे सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।

12 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही

Advertisment

विपक्ष के हंगामे के कारण स्थिति को काबू में न देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। कार्यवाही अब दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। इस तरह विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामे और टकराव में बीता। विपक्ष विश्वविद्यालय विधेयक पर अपनी नाराज़गी जताने में अड़ा रहा, वहीं सत्ता पक्ष ने भी मोर्चा संभाला, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होती रही।

monsoon session Jharkhand
Advertisment
Advertisment