/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/untitled-design_20250815_171239_0000-2025-08-15-17-13-32.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह सत्र पहले 4 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
पहले दिन अनुपूरक बजट पेश होगा
सत्र के पहले दिन, 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस बजट के जरिए सरकार विकास योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों और अधूरे कार्यों के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान करेगी।
सत्र में अवकाश और कार्यसूची
पूरे सत्र में कुल सात दिन होंगे, लेकिन 23, 24 और 27 अगस्त को अवकाश रहेगा। कार्यदिवसों में बजट चर्चा, विधायी कार्य और प्रश्नकाल शामिल होंगे। कई महत्वपूर्ण विधेयक भी इसी सत्र में लाए जाएंगे।
महत्वपूर्ण विधेयक पर नजर
इस सत्र में निजी तकनीकी संस्थानों के लिए फीस रेगुलेशन से संबंधित एक अहम विधेयक पेश किया जाएगा। इस कानून का उद्देश्य निजी तकनीकी कॉलेजों में फीस संरचना को नियंत्रित करना और छात्रों को मनमानी शुल्क वृद्धि से बचाना होगा। साथ ही, अन्य प्रशासनिक और विकास से जुड़े प्रस्ताव भी सदन में चर्चा के लिए आएंगे। पूरक मानसून सत्र राजनीतिक और विधायी दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें सरकार को अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं के साथ-साथ शिक्षा, तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।