Advertisment

झारखंड में HCL Tech संग 'टेक बी' से युवा संवरेगा करियर, जानिए — क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

झारखंड सरकार और HCL Tech का 'टेक बी' कार्यक्रम युवाओं के लिए मील का पत्थर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18 जून 2025 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे IT सेक्टर में करियर के नए द्वार खुलेंगे।

author-image
Ajit Kumar Pandey
झारखंड में HCL Tech संग 'टेक बी' से युवा संवरेगा करियर, जानिए — क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन | यंग भारत न्यूज

झारखंड में HCL Tech संग 'टेक बी' से युवा संवरेगा करियर, जानिए — क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन | यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । झारखंड की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस सिलसिले में करियर निर्माण के लिए नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने एवं नया आयाम जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम "टेक बी" के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज बुधवार 18 जून 2025 को झारखंड मंत्रालय में  इस बाबत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में  उज्जवल भविष्य के सपने को साकार करने का मौका मिलेगा। 

Advertisment

संस्थानों को सरकार पूरा सहयोग करेगी 

मुख्यमंत्री ने 12वीं कक्षा के बाद से ही झारखंड के विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर से जोड़ने की दिशा में एचसीएल के "टेक बी" कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के साथ जॉब उपलब्ध कराने के लिए अगर कोई कंपनी/ संस्थान पहल करती है, तो उसे राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बच्चे -बच्चियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।

झारखंड में HCL Tech संग 'टेक बी' से युवा संवरेगा करियर, जानिए — क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन | यंग भारत न्यूज
झारखंड में HCL Tech संग 'टेक बी' से युवा संवरेगा करियर, जानिए — क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन | यंग भारत न्यूज
Advertisment

स्कूली शिक्षा के बाद निश्चित भविष्य की ओर बढ़ने का एक मौका 

मुख्यमंत्री ने कहा कि "टेक बी" एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिए विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के साथ ही निश्चित भविष्य बनाने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं,सफल प्रशिक्षण के बाद जॉब और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के भी अवसर मिलेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी लगन के साथ इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अपने करियर को नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से संबंधित सभी तरह की जानकारियां स्कूली विद्यार्थियों तक पहुंचाने की  दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए। 

बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चे -बच्चियों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि इन्हें कैसे  सही रास्ता दिखाया जाए, ताकि वे आगे बढ़ सके। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यहां की नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने के साथ कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार करती आ रही है।

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं लाभ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। चाहे आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हों, या मैनेजमेंट अथवा कोई और कोर्स, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको 15 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध होगा। सरकार की ओर से आप सभी को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।

Advertisment

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम मौजूद थे।

यदि आप झारखंड सरकार की इस योजना से सहमत हैं तो कमेंट करके अपनी राय अवश्य बताएं। 

 jharkhand news |

jharkhand news
Advertisment
Advertisment