/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/1757065736310-2025-09-05-15-20-21.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की घाटशिला विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम का ऐलान कर पार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। हालांकि, अंतिम फैसला प्रदेश आलाकमान लेगा। गुरुवार को माझी परगना महाल भवन में हुई बैठक में घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी और गुड़ाबांदा प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सोमेश सोरेन ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कम समय में ही क्षेत्र की पहचान बनाई और वे भी जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास को गति देंगे।
कार्यकर्ताओं का मिला पूरा समर्थन
बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमेश सोरेन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां ही राजनीति सिखाती हैं और वे सबके सहयोग से अपने पिता के अधूरे कार्य पूरे करेंगे।
भारी बहुमत से जीत का दावा
जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक बाघराय मार्डी ने कहा कि भले ही केंद्रीय कमेटी का निर्णय आना बाकी है, लेकिन घाटशिला विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि उनका उम्मीदवार सोमेश सोरेन ही होंगे। बैठक में उमड़ी भीड़ ने भी इस बात को साफ कर दिया कि क्षेत्रीय स्तर पर उनके पक्ष में माहौल मजबूत है।