/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/1756901087175-2025-09-03-17-36-10.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क । झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी के खिलाफ पलामू जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना में एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर जीरो नंबर पर दर्ज हुई है और इसकी जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। *
बॉडीगार्ड को थप्पड़ और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल
मामला मंगलवार का है जब पूर्व मंत्री डालटनगंज से लातेहार जा रहे थे। जुबली चौक पर जाम हटाने के दौरान त्रिपाठी ने कथित तौर पर अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारा और जातिसूचक टिप्पणी की। इसके बाद दोनों जवान लातेहार थाना पहुंचे, जहां एसडीपीओ की मौजूदगी में उनका अल्कोहल टेस्ट भी हुआ। बुधवार को दोनों जवानों ने मेदिनीनगर टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस मेंस एसोसिएशन की सक्रियता
मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को एसोसिएशन की टीम पलामू पहुंची और दोनों जवानों से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आरोपी को बचाने वालों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। संगठन का रुख साफ है कि इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। ऐसे में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।