Advertisment

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का कट-ऑफ जारी, 342 अभ्यर्थियों की हुई नियुक्ति तय

जेपीएससी ने 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का कट-ऑफ जारी कर दिया। कुल 342 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। श्रेणीवार और सेवावार कट-ऑफ के जारी होने से चयन की अंतिम सीमा स्पष्ट हो गई। उम्मीदवारों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। अब आयोग

author-image
MANISH JHA
IMG_20250905_132746
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, वाईबीएन डेस्क:   झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आखिरकार 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। आयोग ने गुरुवार देर रात अपनी वेबसाइट पर यह सूची अपलोड की। गौरतलब है कि परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 25 जुलाई को घोषित किया गया था, लेकिन उम्मीदवारों को कट-ऑफ देखने के लिए 40 दिन का इंतजार करना पड़ा। इस परीक्षा में कुल 342 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 

श्रेणी और सेवा अनुसार अंक

 कट-ऑफ लिस्ट श्रेणी और सेवा के अनुसार जारी हुई है। फाइनल कट-ऑफ: UR – 652, OBC-2 – 653.25, OBC-1 – 623.75, EWS – 590.50, SC – 565.25, ST – 580.25 मुख्य परीक्षा कट-ऑफ: UR – 574.75, OBC-2 – 596, SC – 546.25, ST – 495 

सेवावार कट-ऑफ: प्रशासनिक सेवा

(SDM) – UR: 652, OBC-2: 656.25, ST: 638.75 पुलिस सेवा (DSP) – UR: 674.50, EWS: 617.50, SC: 597, ST: 625.75 वित्त सेवा – UR: 656.25, OBC-2: 645 शिक्षा सेवा – UR: 658.50, SC: 624.25 

अभ्यर्थियों की राय और आयोग का पक्ष

 कट-ऑफ सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। रांची की नीलू कुमारी का कहना है कि देर से सही, लेकिन अब तैयारी का स्तर समझ आया। वहीं हजारीबाग के आकाश कुमार का कहना है कि कट-ऑफ उम्मीद से काफी ऊपर गया है, जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए चुनौती बढ़ गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि कट-ऑफ जारी करने में देरी तकनीकी जांच और डेटा सत्यापन की वजह से हुई। आयोग की प्राथमिकता पारदर्शिता है। 

आगे की प्रक्रिया

Advertisment

 अब चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति की औपचारिकताएं होंगी। आयोग ने कहा कि सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ रहा कट-ऑफ इस बात का संकेत है कि प्रतियोगी परीक्षाएं और कठिन होती जा रही हैं।

result Jharkhand
Advertisment
Advertisment