/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/1757258377544-2025-09-07-20-50-07.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड इम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) द्वारा सितम्बर के तृतीय सप्ताह में आयोजित होने वाले “कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन” को सफल बनाने के लिए रविवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में आईआईटी, हेहल, रांची के सभागार में हुई।
चरणबद्ध आंदोलन की समीक्षा
बैठक में विगत एक वर्ष से शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों को लेकर चलाए गए आंदोलन की समीक्षा की गई। प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान,दूसरे में ध्यानाकर्षण रैली,तीसरे में जन समर्थन रैली , चरण में कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित किया गया। अब पांचवें और अंतिम चरण के रूप में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
ऐतिहासिक सम्मेलन की तैयारी
प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि चारों चरणों के कार्यक्रम सफल रहे हैं और अब पांचवां चरण झारखंड के कर्मचारी आंदोलनों के इतिहास में अभूतपूर्व होगा। बैठक में सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले से आने वाले कर्मचारियों की संख्या और तैयारियों की जानकारी दी। इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और विधायकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
महिलाओं की भागीदारी और समन्वय
महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षों को सम्मेलन में अधिकतम महिला भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, विभिन्न संगठनों के बीच तालमेल स्थापित करने का दायित्व केंद्रीय कमेटी को सौंपा गया।
प्रमुख मांगें
शिक्षकों को MACP का लाभ दिया जाए। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए। शिशु शिक्षण भत्ता लागू किया जाए। झारोटेफ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय ने बताया कि MACP और शिशु शिक्षण भत्ता पर सरकार ने विधानसभा में सैद्धांतिक सहमति दी है। वहीं, सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का प्रावधान कई राज्यों में पहले से लागू है।