Advertisment

एनडीए विधायक दल की बैठक : विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ कि छोटे मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को कई ज्वलंत मुद्दों पर घेरेगा। बैठक में सूर्या हांसदा एनकाउंटर, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, किसानों की समस्या, बेरोजगारी और अटल क्लीनिक विवाद

author-image
MANISH JHA
1755865786840

एनडीए विधायल दल की बैठक

रांची, वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए विधायक दल की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। बैठक के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि आगामी छोटे मानसून सत्र में एनडीए गठबंधन सरकार को जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।

सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर तीखा हमला

एनडीए नेताओं ने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़े आदिवासी कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी है। परिवार और आमजन की राय है कि उनकी साजिशन हत्या की गई। भाजपा ने स्पष्ट किया कि इस घटना की सीबीआई जांच की मांग पर वह अडिग है और इसे विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

 ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था और तानाशाही रवैया

भाजपा ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की भारी कमी है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और अब विश्वविद्यालय संशोधन बिल के जरिए सरकार कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार अपने हाथ में लेना चाहती है। यह कदम लोकतंत्र और राज्यपाल के अधिकारों पर हमला है।

अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान नहीं सहेंगे

 बैठक में एनडीए नेताओं ने अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक करने के निर्णय को झारखंड की जनता का अपमान बताया। भाजपा ने कहा कि अटल जी के नाम पर बनी योजनाओं को बदला जाना अस्वीकार्य है। यदि सरकार चाहे तो मदर टेरेसा के नाम पर नई योजना शुरू करे, लेकिन अटल जी का नाम हटाना उचित नहीं है। *किसानों और बेरोजगारी का संकट* भारी बारिश और अतिवृष्टि से राज्य की भदई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। साथ ही यूरिया की कालाबाजारी से किसान महंगे दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं। एनडीए ने बेरोजगारी, परीक्षाओं की धांधली और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के मुद्दे को भी सदन में प्रमुखता से उठाने की बात कही। *पूर्व विधायकों की सुरक्षा पर सवाल* बैठक में पूर्व विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों के पूर्व विधायकों की सुरक्षा घटाई जा रही है, जबकि सत्ता पक्ष के प्रखंड स्तरीय नेताओं को बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए जा रहे हैं। एनडीए ने इसे सरकार की पक्षपातपूर्ण नीति करार दिया।

Advertisment

बैठक में शामिल रहे

इस बैठक में जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक निर्मल महतो, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान के अलावा भाजपा विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, शशिभूषण मेहता, मनोज यादव, देवेंद्र कुंवर, प्रदीप प्रसाद, रोशनलाल चौधरी, पूर्णिमा दास साहू, मंजू कुमारी और उज्जवल दास मौजूद रहे।

Monsoon session surya hansada atal clicnic education farmer nda 

Monsoon Session 2025 hemant soren
Advertisment
Advertisment