/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/1756804044120-2025-09-02-14-37-48.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी पढ़ाई कर सकेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐतिहासिक घोषणा मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में की।
मेधा सम्मान समारोह में टॉपर हुए सम्मानित
मंत्रालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जैक बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के टॉपरों को सम्मानित किया गया। छात्रों को लैपटॉप, मोबाइल, सुजुकी की 125 सीसी स्कूटी और तीन लाख रुपए का चेक देकर सम्मान दिया गया। साथ ही आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
नव नियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीजीटी शिक्षकों, गणित एवं विज्ञान के सहायक आचार्यों और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और इन नियुक्तियों से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी।
बेटियों को मिलेगा उच्चस्तरीय शिक्षा का अवसर
सीएम ने कहा कि नेतरहाट विद्यालय में लड़कियों की पढ़ाई की शुरुआत राज्य की बेटियों को समान अवसर देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा में बराबरी और अवसरों के विस्तार की पक्षधर है।
विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जो छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है। सरकार इस पर करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि राज्य के बच्चे दुनिया के किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।