/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/untitled-design_20250810_092400_0000-2025-08-10-09-24-30.png)
रांची, वाईबीएन डेस्क – झारखंड विधानसभा चुनाव के समय हुई कथित साज़िश को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा को फँसाने के लिए दो बार लोगों को दिल्ली और गुवाहाटी भेजा था, वह भी पैसे देकर।
चुनाव के समय रची गई साज़िश का दावा
मरांडी ने कहा कि इस पूरे मामले का प्रमाण सहित खुलासा जल्द किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया कि क्या यह सब उनकी जानकारी में हुआ या उनकी जानकारी के बिना।
अफसरों की नीयत पर उठाए सवाल
मरांडी ने चेतावनी दी कि जो अफसर लालच में किसी ऊँचे पदस्थ व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है, वह मौके पर अपने फायदे के लिए मुख्यमंत्री के साथ भी ऐसा कर सकता है।
पुराने आरोप भी याद दिलाए
मरांडी ने कहा कि ऐसे लोगों ने पहले भी हेमंत सोरेन के खिलाफ नामी-बेनामी शिकायतें भेजने का काम किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि अपनी एजेंसियों से जांच कराएं और ज़रूरत पड़ने पर उनसे सीधे संपर्क करें। मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार लगातार होती रही है लेकिन राज्य सरकार मामलों पर किसी भी प्रकार के ध्यान नहीं दे रही है