/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/1756971255671-2025-09-04-13-07-32.jpg)
रांची/वाईबीएन डेस्क : पलामू जिले के मनातू क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो वीर जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए। इस घटना से राज्यभर में शोक की लहर है।
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “पलामू के मनातू क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान पुलिस के दो जवानों का शहीद होना अत्यंत पीड़ादायक है। मरांग बुरु दिवंगत वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।” सीएम ने घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की और कहा कि उन्हें हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा— “पलामू मुठभेड़ में शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। समाज में शांति स्थापित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों का हम सब सदैव कृतज्ञ रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।”
घायल जवान को मिल रही बेहतर चिकित्सा सुविधा
इस मुठभेड़ में एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उसे तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और सरकार हर संभव सहयोग करेगी।