/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/M60jYslMd4kM7xJWma9t.jpg)
Jharkhand Naxalite Arrested: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक लाख के ईनामी नक्सली को पकड़ा है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन "तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC)" के सक्रिय ईनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पलामू पुलिस बल ने गिरफ्तार लिया है। गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत अपनी गैंग के सदस्यों के साथ पलामू जिला के नवाबाजार थाना अंतर्गत तुरीदाग पहाड़ के आसपास देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा नक्सली
गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, के नेतृत्व में नवाबाजार, छतरपुर और नौडिहा बाजार थानों की संयुक्त टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें उसने खुद कबूल किया कि वह टीएसपीसी कमांडर शशिकांत की गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
हत्या समेत कई आरोप
जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव की उम्र 53 वर्ष है। वह बिहार के गया का रहने वाला है। जीबलाल भदवर थाना क्षेत्र के किशुनचक गांव का निवासी है। गिरफ्तार नकस्ली के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी (जिसमें लेवी का हिसाब है, विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं) और दो फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार उग्रवादी जीबलाल यादव पूर्व में भी कई गंभीर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध बिहार और झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली, और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
आपको बता दें कि पलामू पुलिस उग्रवादियों के विरुद्ध सतत अभियान चला रही है और भविष्य में भी ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।