/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/20250811_192110_0000-2025-08-11-19-21-31.png)
रांची, वाईबीएन डेस्क: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष की आवाज़ दबाना बेहद चिंता का विषय है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी पर नाराज़गी
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग से पूछे गए सवालों का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ियों को उजागर किया था—मृतकों के नाम सूची में होना, जीवित लोगों को मृत घोषित करना, एक ही पते पर 100-200 नाम दर्ज होना और एक ही वोटर कार्ड का अलग-अलग राज्यों की सूचियों में होना जैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप
उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग के पास इन तथ्यों का क्या जवाब है। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अगर मतदान प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी हुई है, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और चुनाव आयोग को इस पर साफ-साफ अपना पक्ष रखना चाहिए।
क्या 2024 की सरकार सही तरीके से चुनी गई?
मंत्री ने यह भी पूछा कि क्या 2024 में चुनी गई केंद्र सरकार वाकई सही तरीके से चुनी गई है या फिर यह धोखा और हेराफेरी का परिणाम है। उन्होंने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द इस मामले पर देश के सामने अपनी बात रखने की मांग की।