Advertisment

राहुल गांधी भारतीय राजनीति के "मिस्टर लायर" साबित हो रहे हैं : प्रतुल शाहदेव

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति में मिस्टर लायर के रूप में पहचान बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल बिना सबूत के बयान देते हैं, जिससे प्रधानमंत्री, सेना और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं की साख पर असर पड़ता है।

author-image
MANISH JHA
20250809_081404_0000

रांची वाईबीएन डेस्क: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति में खुद को "मिस्टर लायर" के रूप में स्थापित कर रहे हैं। झूठ बोलना और बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी आदत बन चुकी है। पहले आरोप लगाते हैं और जब आरोप गलत सिद्ध होता है तो माफी मांगकर चुपके से निकल जाते हैं।

पुराने बयानों पर माफी के उदाहरण

 प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी "चौकीदार चोर है" जैसा आपत्तिजनक और झूठा नारा देकर देश के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद उनको माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने बिना किसी प्रमाण के यह भी कह दिया कि आरएसएस ने गांधी जी की हत्या की, जो अदालत में झूठा सिद्ध हुआ और उन्हें फिर माफी मांगनी पड़ी।

सेना और नेताओं पर गलत बयानबाजी

प्रतुल ने आरोप लगाया कि चीन की घुसपैठ को लेकर राहुल गांधी ने बार-बार झूठ फैलाया, जबकि हमारी सेनाएं सीमा पर मजबूती से तैनात हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा था कि एक सच्चे देशभक्त को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत नेता अरुण जेटली के बारे में राहुल गांधी ने गलत दावा किया कि वे कृषि कानून लेकर उन्हें धमका रहे थे, जबकि कृषि कानून आने से पहले ही अरुण जेटली जी का निधन हो चुका था।

 चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

प्रतुल शाहदेव ने बताया कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा कि "चुनाव आयोग वोट चुरा रहा है" और आयोग को फ्रॉड कहा। उनके अनुसार, यह लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण संस्था पर अनुचित हमला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता का यह रवैया गैर-जिम्मेदाराना है और इस तरह के बयान माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को देखा जाएगा।

rahul gandhi
Advertisment
Advertisment