/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/untitled-design_20250816_100211_0000-2025-08-16-10-03-07.png)
रांची वाईबीएन डेस्क । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने शनिवार, 16 अगस्त को पूरे राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया।
राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे
जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्री रामदास सोरेन का नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। दिवंगत मंत्री के सम्मान में झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन सभी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, ध्वज आधे झुके रहेंगे।
राजकीय समारोहों पर रोक
राज्य सरकार के आदेशानुसार, शनिवार को किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। शोक की अवधि में सरकारी कार्यक्रमों में परहेज़ किया जाएगा।
राज्य वासियों को गहरा शोक
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा और राज्य की राजनीति को बड़ा झटका लगा है वे झारखंड की राजनीति में सरल और मिलनसार छवि के रूप में जाने जाते थे, राज्य सरकार और विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए, शिक्षा विभाग में उनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है