Advertisment

दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, 26 को रजरप्पा में होगा अस्थि विसर्जन

झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को आयोजित होगा। इससे पहले 26 अगस्त को रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। 29 अगस्त को श्राद्ध भोज रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री, सांसद

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250820_233532_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 26 अगस्त को रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। अस्थि विसर्जन के लिए उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन परिवारजनों के साथ जाएंगे। घोड़ाबांधा स्थित आवास पर माझी बाबा और परिजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अस्थि विसर्जन और श्राद्ध भोज की तैयारी

 परिजनों ने जानकारी दी कि अस्थि विसर्जन के बाद 28 अगस्त को श्राद्ध कर्म होगा, वहीं 29 अगस्त को श्राद्ध भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

 मुख्यमंत्री और दिग्गज नेताओं की उपस्थिति

* श्राद्ध भोज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री इरफान अंसारी, दीपक बिरुवा और सांसद जोबा मांझी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी तय है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन और मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।

परिवार और समाज की बैठक में हुआ निर्णय

रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि सोमवार को घोड़ाबांधा आवास पर परिवार और समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें अस्थि विसर्जन, श्राद्ध कर्म और भोज की तिथियों पर सहमति बनी। परिवार का कहना है कि श्राद्ध भोज में झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक जगत की बड़ी हस्तियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।

Education hemant soren Ramdas Soren
Advertisment
Advertisment