Advertisment

रामदास सोरेन की सर्जरी पर आज होगा अहम फैसला

रामदास सोरेन की हालत में सुधार हो रहा है और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जारी है। मेडिकल रिपोर्ट अमेरिका भेजी गई है। रविवार को मेडिकल बोर्ड उनकी रिपोर्ट की समीक्षा कर सर्जरी को लेकर निर्णय लेगा।

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250809_092220_0000

रांची, वाईबीएन डेस्क – झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत में अब पहले से सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके मस्तिष्क के कुछ हिस्से ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इस समय वे नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन विशेषज्ञों की निगरानी में इलाजरत हैं।

स्वास्थ्य में सुधार और विशेषज्ञों की निगरानी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को दुमका में बताया कि उनकी डॉक्टरों से लगातार बातचीत हो रही है। मंत्री की मेडिकल रिपोर्ट अमेरिका भेजी गई है, जहां से विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। प्राप्त सुझावों के आधार पर रविवार को आगे की चिकित्सा योजना तय होगी।

राज्यपाल और रक्षा राज्यमंत्री ने लिया हालचाल

Advertisment

शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

मेडिकल बोर्ड की बैठक में होगा ऑपरेशन पर फैसला

चिकित्सा टीम ने बताया कि रविवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पिछले सात दिनों की रिपोर्ट का मूल्यांकन कर ऑपरेशन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पिछले शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। फिलहाल उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में की जा रही है उनके परिवार तथा राज के लोगों द्वारा कामना की जा रही है कि शीघ्र स्वस्थ हो

Advertisment
Advertisment