Advertisment

छोटा तालाब में युवक डूबा, लोगों ने एनडीआरएफ बुलाने की रखी मांग, सड़क जाम

राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा तालाब में युवक डूबने की घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की और बड़ा तालाब के पास सड़क जाम कर दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250820_111716_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राँची वाईबीएन डेस्क : । राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में सोमवार को एक युवक के डूबने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक तालाब में उतर गया और कुछ ही देर में गहराई में डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत तालाब में उतरकर उसे खोजने लगे। कई घंटों तक की गई कोशिशों के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल सका।

एनडीआरएफ को बुलाने की मांग

युवक के नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना था कि बिना विशेषज्ञ गोताखोरों के तालाब से युवक को बाहर निकालना संभव नहीं है। इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सड़क जाम से यातायात बाधित

आक्रोशित लोगों ने एकजुट होकर बड़ा तालाब के पास सड़क को जाम कर दिया। जाम लगते ही पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आम लोग और स्कूली वाहन भी इस जाम में फंसे रहे। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि जब तक एनडीआरएफ मौके पर नहीं आएगी, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। 

प्रशासन ने लोगों से की शांति की अपील

 स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है। वहीं, तालाब और सड़क किनारे बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने और युवक की खोजबीन शुरू होने का स्थानीय लोग इंतजार कर रहे हैं।

Traffic Jam NDRF
Advertisment
Advertisment