/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/1756820876295-2025-09-02-19-18-16.jpeg)
दिशा समिति के बैठक
रांची वाईबीएन डेस्क । राजधानी रांची स्थित श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण (दिशा) समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की। इस दौरान बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने नगर निगम की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी की सड़कों की हालत बद से बदतर है और गली-कूचों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं।
दुर्गा पूजा से पहले सड़क दुरुस्ती की मांग
विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी मुख्य सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिले। उन्होंने करमा पूजा स्थलों की साफ-सफाई में लापरवाही पर भी नाराजगी जताई।
अतिक्रमण और विज्ञापन खर्च पर सवाल
सीपी सिंह ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताया। उनका आरोप था कि गरीब ठेला-खोमचे वालों को हटाया जाता है लेकिन बड़ी दुकानों और स्थायी संरचनाओं पर कार्रवाई नहीं होती। साथ ही नगर निगम के 10 करोड़ रुपये के विज्ञापन खर्च पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शिता नहीं बरती गई।
विधायक और एसएसपी में तीखी नोकझोंक
विधायक के आरोपों को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खारिज कर दिया। इस पर दोनों के बीच बहस तेज हो गई और स्थिति गंभीर होती देख मंत्री संजय सेठ को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सांसदों ने जताई नाराजगी
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। सांसद महुआ माजी ने महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग की, जबकि सांसद कालीचरण मुंडा और आदित्य साहू ने विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया।
कृषि मंत्री का पलटवार
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी सांसदों पर गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार समय पर अंशदान नहीं देती, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत आती है।
रांची को दो फ्लाईओवर की सौगात
बैठक में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने घोषणा की कि रांची को जल्द ही केतारी बागान और पावर हाउस में दो फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर रांची को नंबर वन शहर बनाने का संकल्प लें।
बैठक में रहे शामिल
बैठक में सांसद दीपक प्रकाश, महुआ माजी, आदित्य साहू, कालीचरण मुंडा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित महतो समेत कई जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।