/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/untitled-design_20250818_140559_0000-2025-08-18-14-06-50.png)
रांची : राजधानी रांची में चल रहे जमीन घोटाले की जांच से डीएसपी अमर पांडेय को हटा दिया गया है। रांची एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए उनसे एसआईटी (विशेष जांच दल) और मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी वापस ले लिया है।
सुरक्षा और आवास सुविधाएं भी कम
आदेश के तहत अमर पांडेय को मिली अतिरिक्त सुरक्षा और वाहन वापस ले लिए गए हैं। बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) स्थित उनके सरकारी आवास पर तैनात सुरक्षा बल की संख्या भी घटा दी गई है।
गंभीर आरोपों के घेरे में
अमर पांडेय पर गोविंदपुर में डीएसपी रहते हुए कोयला चोरी से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसके अलावा, रांची के कांके क्षेत्र में भू-माफियाओं को संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।
सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में जांच
कोयला चोरी से जुड़े कई मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। वहीं, धनबाद में अवैध कोयला खनन की जांच सीबीआई कर रही है। इन मामलों में अमर पांडेय की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं।
इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलता है कि प्रशासन विवादास्पद अधिकारियों पर अब सख्ती दिखाने के मूड में है। जमीन घोटाले और कोयला चोरी जैसे मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।