Advertisment

रांची जमीन घोटाला जांच से हटाए गए डीएसपी अमर पांडेय

रांची में जमीन घोटाले की जांच से डीएसपी अमर पांडेय को हटा दिया गया। एसआईटी और मीडिया प्रभारी का प्रभार भी छीन लिया गया है। उन पर कोयला चोरी और भू-माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप हैं। सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में जांच लंबित है।

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250818_140559_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची : राजधानी रांची में चल रहे जमीन घोटाले की जांच से डीएसपी अमर पांडेय को हटा दिया गया है। रांची एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए उनसे एसआईटी (विशेष जांच दल) और मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी वापस ले लिया है।

 सुरक्षा और आवास सुविधाएं भी कम

 आदेश के तहत अमर पांडेय को मिली अतिरिक्त सुरक्षा और वाहन वापस ले लिए गए हैं। बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) स्थित उनके सरकारी आवास पर तैनात सुरक्षा बल की संख्या भी घटा दी गई है।

गंभीर आरोपों के घेरे में

अमर पांडेय पर गोविंदपुर में डीएसपी रहते हुए कोयला चोरी से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसके अलावा, रांची के कांके क्षेत्र में भू-माफियाओं को संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।

सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में जांच

 कोयला चोरी से जुड़े कई मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। वहीं, धनबाद में अवैध कोयला खनन की जांच सीबीआई कर रही है। इन मामलों में अमर पांडेय की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं।

Advertisment

 इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलता है कि प्रशासन विवादास्पद अधिकारियों पर अब सख्ती दिखाने के मूड में है। जमीन घोटाले और कोयला चोरी जैसे मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

CBI Security court
Advertisment
Advertisment