Advertisment

रांची में भारी बारिश से हाहाकार, हटिया डैम ओवरफ्लो

रांची में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, हटिया डैम ओवरफ्लो, स्वर्णरेखा और भूसुर नदी उफान पर, पुल डूबे और जलजमाव की स्थिति। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

author-image
MANISH JHA
1755930957832

Heavy rain in ranchi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ गया है। हटिया डैम ओवरफ्लो हो गया है और पानी आसपास के इलाकों में फैलने लगा है। डैम का नजारा देखने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भीड़ न लगाने की अपील की है। वहीं, जगन्नाथ मंदिर जाने वाली सड़क पर दरार पड़ गई है, जिस पर सावधानी से गुजरने की चेतावनी दी गई है। 

स्वर्णरेखा नदी उफान पर

बारिश का असर चारों ओर दिख रहा है। स्वर्णरेखा नदी उफान पर है और नामकुम-चुटिया रोड स्थित केतारी बागान पुल पर पानी बहने लगा है। सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। छोटे वाहन और पैदल यात्री भी केवल सावधानी से ही पुल पार कर पा रहे हैं। 

डोरंडा में भूसुर नदी का पुल डूबा

 डोरंडा क्षेत्र से गुजरने वाली भूसुर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लगातार बारिश से नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। आसपास के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है और स्थानीय लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

प्रशासन अलर्ट पर, मौसम विभाग की चेतावनी

 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Jharkhand weather
Advertisment
Advertisment