/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1756210053541-2025-08-26-17-37-57.jpeg)
रांची।वाईबीएन डेस्क: झारखंड में जेटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का सब्र आखिरकार टूट गया। फॉर्म भरे हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन न परीक्षा तिथि घोषित हुई और न ही परीक्षा आयोजित की गई। इसी को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने पुराने विधानसभा से नए विधानसभा मैदान तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च किया और वहां धरना प्रदर्शन किया।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने झारखंड सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘झारखंड सरकार होश में आओ’, ‘झारखंड सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। छात्रों ने कहा कि वर्षों से जेटेट परीक्षा नहीं हो रही है, जिससे शिक्षण क्षेत्र में नियुक्तियां प्रभावित हुई हैं और बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें
अभ्यर्थियों ने मांग की कि जल्द से जल्द जेटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन और तिथि घोषित की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार दोनों ही गंभीर विषय हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
जेएलकेएम नेता का बयान
जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड का यह दुर्भाग्य है कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी नियमित रूप से परीक्षा नहीं हो रही है। लगभग हर विभाग में पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार नियुक्ति प्रक्रिया के प्रति उदासीन है।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।