Advertisment

जमीन कारोबारी की हत्या, झखराटांड में गूंजी गोलियां

रांची के रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड में रविवार शाम जमीन कारोबारी रवि साव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। हमले में बलमा नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्

author-image
MANISH JHA
1757261403416
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड इलाके में रविवार की देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी रवि साव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

छह राउंड गोलियां दागी गईं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने रवि साव पर ताबड़तोड़ छह राउंड गोलियां दागीं। गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। अचानक हुई वारदात से आसपास भगदड़ मच गई।

एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

हमले में बलमा नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

पुलिस जांच में जुटी

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कई खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन जमीन विवाद को लेकर आशंका जताई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

murder Police Crime
Advertisment
Advertisment