/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1756540757974-2025-08-30-13-29-51.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में कचरा प्रबंधन की समस्या और गहरा गई है। शहर में घर-घर से कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके कारण आज से शहर में कचरा नहीं उठाया जाएगा, जिससे साफ-सफाई की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
कई महीनों से नहीं हुआ भुगतान
ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि उन्हें पिछले 14 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की, तो नगर निगम के किराये के कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई। इस घटना को लेकर चालकों ने कोतवाली थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सभी चालकों ने सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।
निगम और एजेंसी को दी सूचना
चालकों ने सामूहिक हस्ताक्षर के साथ अपनी हड़ताल की लिखित सूचना सफाई एजेंसी स्वच्छता कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और रांची नगर निगम को सौंप दी है।
176 ट्रैक्टर उठाते हैं कचरा
रांची नगर निगम के लिए कुल 176 ट्रैक्टर कचरा उठाने का काम करते हैं। हर ट्रैक्टर को इसके एवज में प्रति माह 20,000 रुपये भुगतान करने का प्रावधान है। लेकिन लंबे समय से भुगतान नहीं होने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है।