Advertisment

वज्रपात से बचाव हेतु रांची में शुरू हुआ 14 दिवसीय जनजागरूकता अभियान

रांची में वज्रपात से बचाव हेतु 14 दिवसीय जनजागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया। यह अभियान 18 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक चलेगा और रातु, नामकुम, ओरमांझी व सोनाहातु प्रखंडों में लोगों को

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250818_152244_0000

रांची वाईबीएन डेस्क: गृह मंत्रालय, भारत सरकार की पहल Mitigation Project for Lightning Safety (MPLS) Awareness Programme के तहत आज रांची समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्देश्य और अभियान का स्वरूप

इस जागरूकता रथ का उद्देश्य वज्रपात से होने वाली जनहानि और क्षति को रोकने के लिए आम नागरिकों को सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है। अभियान 18 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक चलेगा और इसमें अवकाश को छोड़कर लगातार 14 दिनों तक चार प्रखंडों, रातु, नामकुम, ओरमांझी और सोनाहातु में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रत्येक प्रखंड में चार-चार स्थलों (स्कूल, संस्थान, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत) को चिन्हित किया गया है।

अभियान की विशेषताएं

 स्थल: स्कूल, संस्थान, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत वज्रपात से बचाव के उपाय रथ के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि वज्रपात के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे न रहें। बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। सुरक्षित स्थान पर तुरंत शरण लें।

उपायुक्त की अपील

उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि वज्रपात हर साल कई लोगों की जान लेता है, ऐसे में यह जरूरी है कि लोग सजग रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने जिला वासियों से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने तथा अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Home Minister DC Bharat Mobile
Advertisment
Advertisment